वचन से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


वचन (Number) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(31) ‘तिथि’ शब्‍द का बहुवचन है?
(A) तिथियों
(B) तिथीयों
(C) तिथियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(32) व्‍याकरण में ‘वचन’ का सही अर्थ क्‍या है?
(A) प्रतिज्ञा
(B) बोली
(C) भाषा
(D) संख्‍या
उत्तर- (D)

(33) इनमें से एकवचन-बहुवचन का कौन-सा युग्‍म सही नहीं है?
(A) घोड़ा-घोड़े
(B) आँसू-आँसुओं
(C) गली-गलियाँ
(D) चिड़िया-चिडियाँ
उत्तर- (B)

(34) गुड़िया का बहुवचन होगा?
(A) गुड़ियाँ
(B) गुड़ियों
(C) गुडियौं
(D) गुड़ियायें
उत्तर- (A)

(35) 'श्रीमती' शब्द का बहुवचन होगा?
(A) श्रीमतिनी
(B) श्रीमतीएँ
(C) श्रीमतीय
(D) श्रीमतियाँ
उत्तर- (D)

(36) 'चाय' शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) कोई नही
उत्तर- (A)

(37) उसका प्राण निकाल गया। वाक्य मे किस प्रकार अशुद्धि है?
(A) सर्वनाम सम्बन्धी
(B) वचन सम्बन्धी
(C) लिंग सम्बन्धी
(D) वर्तनी सम्बन्धी
उत्तर- (B)

(38) आदरणीय व्यक्ति के लिए सदैव प्रयोग किया जाता है?
(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) द्विवचन
(D) कोई नही
उत्तर- (B)

(39) निम्नलिखित मे से कौन सा शब्द नित्य बहुवचन मे ही प्रयुक्त होता है?
(A) सामान
(B) माल
(C) दुध
(D) दर्शन
उत्तर- (D)

(40) सोना महंगा है। रेखांकित (सोना) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नही
उत्तर- (A)